SHUBHA SHAKTI YOJANA (शुभ शक्ति योजना)

 RAJASTHAN SHUBH-SHAKTI YOJANA (राजस्थान शुभ शक्ति योजना)

SHUBH SHAKTI YOJANA शुभ-शक्ति योजना (श्रमिक कार्ड योजना)

आज हम आपको राजस्थान शुभ-शक्ति योजना (SHUBH SHAKTI YOJANA) के बारे में बताएगे ताकि आप सभी को इस योजना का पूरा-पूरा लाभ मिल सके |

RAJASTHAN SHUBH SHAKTI YOJANA BENEFITS (शुभ-शक्ति योजना का लाभ)

इस योजना के अंतगर्त पात्र महिला हिताधिकारीयों तथा हिताधिकार की व्यस्क व अविवाहिता पुत्री को तथा महिला हिताधिकारी को 55000 रूपये की प्रोत्साहन/सहायता राशी दी जाती हे | प्रोत्साहन राशी का उपयोग इस योजना के अंतगर्त भवन निर्माण एवं अन्य निर्माण श्रमिक की पुत्रियों के विवाह, शिक्षा व कोशल विकास प्रशिक्षण करने आदि में तथा स्वय का व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिए उपयोग में लिए जा सकता हे |

RAJASTHAN SHUBH SHAKTI YOJANA (राजस्थान शुभ-शक्ति योजना के उद्देश्य)

1. इस योजना का उद्देश्य हिताधिकारीयों की व्यस्क और अविवाहित पुत्रियों को शशक्त करना है |
2. हिताधिकारियों की पुत्रियों को अच्छी शिक्षा मिल सके |
3. अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए हिताधिकारी को प्रोत्साहन राशी दी जाएगी |
4. हिताधिकारीयों की पुत्रियो के विवाह में 55000 रूपये की प्रोत्साहन / सहायता दी जाती हे |

 

RAJASTHAN SHUBH SHAKTI YOJANA ELIGIBILITY (शुभ-शक्ति योजना की पात्रता)

1.लड़की के माता या पिता अथवा दोनों के श्रमिक कार्ड बना हुआ हो |
2. श्रमिक कार्ड बने हुआ कम से कम एक वर्ष पूरा हो गया वह शुभ शक्ति योजना में योग्य हे |
3. श्रमिक कार्ड धारी की दो पुत्रियों को इसमें प्रोत्साहन राशी देय होगी या महिला श्रमिक कार्डधारी (हिताधिकारी)   वह उसको एक पुत्री शुभ शक्ति योजना के लिए योग्य होगी |
4. हिताधिकारी (श्रमिक कार्डधारी ) की पुत्री / महिला हिताधिकारी (श्रमिक कार्डधारी) कम से कम 8 वी कक्षा उर्तीण हे तो शुभ शक्ति योजना में योग्य हे |
5. हिताधिकारी (श्रमिक कार्ड धारी ) की पुत्री / महिला हिताधिकारी (श्रमिक कार्ड धारी ) के नाम से बचत बैक खाता होना चाहिए |
6. हिताधिकारी (श्रमिक कार्ड धारी ) का स्वयं का आवास हे तो उसमें शोचालय बना हुआ होना चाहिए |

RAJASTHAN SHUBH SHAKTI YOJANA  (शुभ-शक्ति योजना आवेदन की समय सीमा)

राजस्थान शुभ शक्ति योजना में आवेदन की समय सीमा हिताधिकारी के दुवारा पंजीयन किये हुआ कम से कम एक वर्ष पूर्ण हो चूका हो उसके परचात हिताधिकारीता की अविवाहिता पुत्री की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने पर 6 माह की अवधि में अथवा योजना लागु होने की तिथि से 6 माह की अवधि में जो भी लागु हो अथवा लडकी की शादी होने से पूर्व प्रस्तुत किया जा सकता हे |
1. हिताधिकारी दुवारा आवेदन पंजीयन 1 वर्ष के बाद तथा अविवाहिता पुत्री के 18 वर्ष होने की 6 माह की अवधि में कर सकते हे |
2. शुभ शक्ति योजना में दी जाने वाली राशी पुत्री के बैंक खाते में जमा हो जाएगी |
3. हिताधिकारी के दुवारा आवेदन पत्र भरकर स्थानीय श्रम कार्यालय अथवा मंडल सचिव दुवारा अधिकरत अन्य अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हे |
4. आवेदन पत्र के साथ सभु डाक्यूमेंट्स लगा कर देना जरुरी हे |

RAJASTHAN SHUBH SHAKTI YOJANA DOCUMENTS (शुभ-शक्ति योजना के जरुरी दस्तावेज)

1. हिताधिकारी के पंजीयन परिचय-पत्र की प्रति।  
2. महिला हिताधिकारी अथवा हिताधिकारी की पुत्री, जो भी लागू हो, के बैंक खाते की पासबुक के प्रथम पृष्ठ (जिसमें हिताधिकारी का नाम, बैंक खाता संख्या व आईएफएससी कोड अंकित हो) की प्रति।  
3. हिताधिकारी की पुत्री की आयु 18 वर्ष पूरी होने के प्रमाण पत्र की प्रति।  
4. महिला हिताधिकारी अथवा हिताधिकारी की पुत्री के कक्षा 8 उत्तीर्ण करने की अंक तालिका, जो राजकीय अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय द्वारा जारी की गई हो, की प्रति।  
5. भरा हुआ योजना का फॉर्म  
6. पिछले 12 माह का हिताधिकारी के निर्माण श्रमिक होने का प्रमाण पत्र

RAJASTHAN SHUBH SHAKTI YOJANA APPLY (शुभ-शक्ति योजना में आवेदन)

प्रथम तरीका :- आप ई-मित्र कियोस्क पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हे |
दुसरा तरीका :- आप  SSO ID बनाकर घर बैठे इसके लिए आवेदन  कर सकते हे 

RAJASTHAN SHUBH SHAKTI YOJANA STATUS (शुभ-शक्ति योजना स्टेटस चेक करे)

प्रथम तरीका :- आप ई-मित्र कियोस्क पर जाकर इसका स्टेटस देख सकते हे |
दुसरा तरीका :- आपने   SSO पोर्टल से आवेदन किया हैं तो SSO PORTAL पर आप स्टेटस देख सकते हैं |
तीसरा तरीका :- आप जन सूचना पोर्टल से भी इसका स्टेटस ऑनलाइन अपने घर बैठे देख सकते हैं |
चोथा तरीका :- आप labour.rajasthan.gov.in पोर्टल  से भी इसका स्टेटस ऑनलाइन अपने घर बैठे देख सकते हैं 
पांचवा तरीका :- आप अपने मोबाइल में LDMS MOBILE APP डाउनलोड करके भी शुभ-शक्ति योजना का स्टेटस देख सकते हैं |
SHUBHA SHAKTI YOJANA शुभ शक्ति योजना


दोस्तों यदि आपको शुभ शक्ति योजना के सम्बंधित कोई भी जानकारी समझ में नहीं आ रही हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स मैं कमेंट जरूर करें हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे आप हमारे Telegram को Join और Share करना ना भूलें!!!

SHUBHA SHAKTI YOJANA (शुभ शक्ति योजना) SHUBHA SHAKTI YOJANA (शुभ शक्ति योजना) Reviewed by DAINIK YOJANA on September 22, 2020 Rating: 5

No comments:

Theme images by fpm. Powered by Blogger.