राजस्थान तारबंदी अनुदान योजना ( Subsidy on Barded Wire Fencing )

 राजस्थान तारबंदीअनुदान योजना ( Subsidy on Barded Wire Fencing )

ऑनलाइन फॉर्म वह रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी

राजस्थान सरकार द्वारा तारबंदी योजना शुरू की गई है इसके अंदर लघु सीमांत किसान तारबंदी योजना का लाभ ले सकते हैं योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास  0.5 हेक्टेयर कृषि भूमि होनी चाहिए तारबंदी योजना का लाभ केवल राजस्थान के किसानों को ही मिलेगा तारबंदी योजना का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन द्वारा आपको भरना होगा

राजस्थान तारबंदी योजना क्या है

राजस्थान सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए तारबंदी योजना शुरू करने का निर्णय लिया है राष्ट्रीय सहन एवं मिशन अंतर्गत कांटेदार तार बंदी का कार्यक्रम आयोजन के लिए नीलगाय वह आवारा पशुओं द्वारा फसलों को पानी नहीं पहुंचने के कारण उनको रोकने के लिए महत्वपूर्ण योगदान है 

इसमें सरकार द्वारा कुल खर्च में से आपको 50% खर्च देना होगा खेत में बाढ़ तार लगाने के लिए खर्चा बहुत होता है और ऐसे में छोटे किसान तारबंदी करने में असमर्थ रहते हैं इसलिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है इससे लघु व सीमांत किसान आवेदन कर सकता है

राजस्थान तारबंदी योजना का उद्देश्य

सरकार का उद्देश्य हेतु किसानों के खेतों में तारबंदी लगाई जाएगी जिसके कारण क्षेत्रों में कोई नुकसान नहीं होगा
जिससे फसल की पैदावार अच्छी होगी और जंगली जानवरों का खतरा भी नहीं होगा
तारबंदी योजना के कारण किसानों काफी फायदा होगा चीन के खेतों में तारबंदी ना होने के कारण वह जो भी फसल खेतों में लगाते हैं उसका पशुओं के द्वारा या अन्य जानवरों के द्वारा नुकसान होता है
किसान हताश हो रहे हैं और वह खेती-बाड़ी में रुचि नहीं रखता है ऐसा ना हो इसलिए सरकार ने राजस्थान तारबंदी योजना की शुरुआत की है किसानों के लिए सरकार ने 50% सब्सिडी की सहायता देने का भी फैसला क्या है

राजस्थान तारबंदी योजना के लाभ

1. कृषक के पास न्यूनतम  0.5 हेक्टेयर की कृषि भूमि होनी चाहिए
2. किसानों को इस योजना के तहत  50% की सब्सिडी की सहायता राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी
3. योजना के अंतर्गत 4 हजार तक का खर्च सरकार दुवारा दिया जायेगा
4. इसके तहत के छोटे व सीमांत किसान को ही लाभ प्रदान किया जाएगा
5. इस योजना के द्वारा आवारा पशुओं से होने वाली फसल की बर्बादी को रोका जा सकता है
6. राजस्थान तारबंदी योजना के अंतर्गत अधिकतम 400 मीटर तक का अनुदान दिया जाता है
7. आधार कार्ड संख्या देना जरुरी है
8. राज्य के समस्त जिलों मैं जहाँ आवारा पशु / नीलगाय का खतरा हो 
9. तारबंदी किये जाने से पूर्व व कार्य पूर्ण होने के बाद जियोटेगिंग 
10. अनुदान की राशी कृषक के खाते मैं जमा


राजस्थान तारबंदी योजना पात्रता

1. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान राजस्थान का स्थाई मूल निवासी होना आवश्यक है
2. इस योजना का लाभ लघु-सीमांत कृषकों को ही दिया जायेगा 
3 . योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास  0.5 हेक्टेयर कृषि भूमि होनी चाहिए
4. आवेदक का बैंक खाता होना आवश्यक हैं क्योकि राज्य सरकार दुवारा दी जाने वाली धनराशी लाभार्थी के सीधे बैंक खाते मैं जमा होगी
5. किसान अपनी जमीन पर पहले किसी प्रकार की योजना का लाभ लिया हैं तो इस योजना के लिए पत्र नहीं होंगे

राजस्थान तारबंदी अनुदान योजना के दस्तावेज

आधार कार्ड 
राशन कार्ड 
भामाशाह कार्ड या जन आधार कार्ड से कृषक का बैंक खाता जुड़ा हुआ हो
बैंक डायरी जिसमें अनुदान प्राप्त करना है
जमाबंदी नकल पटवारी देगा
भू नक्शा पटवारी देगा
भूमि प्रमाण पत्र पटवारी देगा
पहचान पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्र 
मोबाइल नंबर 
पासपोर्ट साइज फोटो
आवेदन फॉर्म फुल भरा हुआ ईमित्र पर मिलेगा

राजस्थान तारबंदी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन 

राजस्थान तारबंदी अनुदान योजना के लिए आवेदन ई मित्र के द्वारा किया जाएगा किसान को ई-मित्र में जाकर ऑनलाइन आवेदन करवाना होगा
अधिक जानकारी के लिए ईमित्र पर क्लीक करें

राजस्थान तारबंदी अनुदान योजना


दोस्तों यदि आपको राजस्थान तारबंदी अनुदान योजना के सम्बंधित कोई भी जानकारी समझ में नहीं आ रही हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स मैं कमेंट जरूर करें हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे आप हमारे Telegram को Join और Share करना ना भूलें!!!

राजस्थान तारबंदी अनुदान योजना ( Subsidy on Barded Wire Fencing ) राजस्थान तारबंदी अनुदान योजना ( Subsidy on Barded Wire Fencing ) Reviewed by DAINIK YOJANA on April 21, 2021 Rating: 5

No comments:

Theme images by fpm. Powered by Blogger.