आप अपना पैन कार्ड (PAN Card) ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं NSDL या UTIITSL पोर्टल से, लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल नंबर Aadhaar से लिंक होना चाहिए। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
विधि 1: NSDL (Protean) से e-PAN डाउनलोड करें
- वेबसाइट खोलें: https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html
- "Download e-PAN" ऑप्शन चुनें।
- PAN नंबर और आधार नंबर दर्ज करें।
- OTP प्राप्त करें और उसे दर्ज करें।
- e-PAN डाउनलोड करने का विकल्प आएगा, इसे PDF में डाउनलोड कर लें।
विधि 2: UTIITSL से e-PAN डाउनलोड करें
- वेबसाइट खोलें: https://www.myutiitsl.com/PAN_ONLINE/ePANCard
- "Download e-PAN" ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपना PAN नंबर, जन्मतिथि और आधार नंबर डालें।
- OTP वेरिफाई करें।
- e-PAN PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करें।
⚠ नोट:
- e-PAN डाउनलोड करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।
- यह सुविधा केवल उन्हीं लोगों के लिए है, जिन्होंने पैन कार्ड 2019 या उसके बाद बनवाया हो।
- अगर आपने पहले e-PAN डाउनलोड नहीं किया है, तो इसे फ्री में मिलेगा, लेकिन दोबारा डाउनलोड करने पर कुछ चार्ज लग सकता है।
अगर आपको कोई समस्या आती है, तो बताइए, मैं मदद कर सकता हूँ!
पेन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें
Reviewed by DAINIK YOJANA
on
March 13, 2025
Rating:
No comments: