जनता जल योजना (पेयजल योजना ) Janta Jal Yojana
जनता जल योजना जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिक विभाग की वे पेयजल योजनाएँ है जो जिनको जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिक विभाग दुयारा तैयार करने के उपरान्त सचांलन हेतु शबोचधिक संगठनों ( एनर्जी / ओं / ग्राम पंचायतों ) के माध्यम से सुपूर्ण किया जाता है
जनता जल योजना पम्प चालक Janta Jal Yojana Pump Driver
1. जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिक विभाग से प्राप्त नवीनतम सूचना के अनुसार वर्तमान पंचायतों के माध्यम से 31 जिलों (बीकानेर एवं जैसलमेर को छोड़ कर ) मैं कुल 6523 जनता जन ( पंचायतों व्यवस्या ) योजनाओ को संचालित किया गया है
2. जनता जल योजनाओ में कार्यरत समस्त अंशकालीन श्रमिकों (पम्पचालक ) को पम्प संचालन के लिए वर्तमान मै प्रचालित न्यूनतम मजदूरी दूर व राशी 213 रु प्रतिदिन के आधार पर पारीश्रमिक राशी 5538 रूपये प्रति स्त्रोत का मासिक भुगतान किया जायेगा
3. जनता जल योजना के अन्य व्यय (यथा विद्युत बिल / रखरखाव व अनुशरण ग्राम पंचायत को प्राप्त अनुदान राशी से करना होगा
जनता जल योजना का उदेश्य Janta Jal Yojana An Objective
जनता जल योजना को ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करना होगा / योजना का लाभ सभी ग्राम पंचयत मैं मिलेगा इस के साथ ही पम्प संचलक को रोजगार मिलेगा
जनता जल योजना के लाभ Janta Jal Yojana Benefit
इन सभी योजनाओ के सचालन व संधारण हेतु वर्तमान मैं राज्य सरकार दुयारा निम्न अनुसार वहन किया जायेगा
1. विधुत खर्च :- वास्तविक उपयोग के आधार पर विधुत खर्च के लिए पूर्ण राशी दी जाएगी
2. पम्प संचालक कर्मी :- ( अंशकालीन श्रमिक ) को पम्प संचालन के लिए 83/- रूपये प्रतिदिन के आधार पर (अधिकतम 26 दिवस के लिए ) कुल राशी प्रतिमाह का भुगतान दिया जायेगा
3. अनुरक्षण एंव मरम्मत :- सबमर्सिबल पम्प, मोनो ब्लॉक पम्प
i. सबमर्सिबल पम्प मरम्मत की राशि 400/- रूपये प्रति हॉर्स पॉवर, प्रतिवर्ष होगा
ii. मोनो ब्लॉक पम्प के लिए राशी 1000/- रूपये प्रति सेट प्रति वर्ष पंचायत समिति के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा
4.नवीन दिशा-निर्देश वर्तमान मैं विभागीय परिपत्र क्रमांक F 165 (07) परावि/SFC /04/2013-14/13116 दिनांक 30.03.2015 निर्देशित किया गया हैं
जनता जल योजना की पात्रता Janta Jal Yojana Eligibility
ग्राम पंचायत क्षेत्र मैं
स्वीकृति अधिकारी
मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद (ग्रामीण प्रकोष्ठ )
Official Website http://rajpanchayat.rajasthan.gov.in/
![]() |
जनता जल योजना Janta Jal Yojana |
दोस्तों यदि आपको जनता जल योजना के सम्बंधित कोई भी जानकारी समझ में नहीं आ रही हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स मैं कमेंट जरूर करें हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे आप हमारे Telegram को Join और Share करना ना भूलें!!!
जनता जल योजना Janta Jal Yojana
Reviewed by DAINIK YOJANA
on
April 20, 2021
Rating:

No comments: