Track application status voter ID card
वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस देखने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों का उपयोग कर सकते हैं:
1. नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल (NVSP) के माध्यम से ऑनलाइन:
NVSP की वेबसाइट पर जाएं।
"Track Application Status" पर क्लिक करें।
- अपना रेफरेंस आईडी (जो आवेदन के समय मिली थी) दर्ज करें।
- अपने राज्य का चयन करें और "Track Status" पर क्लिक करें। आपको अपने वोटर आईडी आवेदन की वर्तमान स्थिति दिखाई देगी।
2. वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप से:
- Voter Helpline ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड करें।
- ऐप में लॉगिन करें या नया अकाउंट बनाएं।
- "Status of Application" सेक्शन में जाएं और अपना रेफरेंस आईडी दर्ज करके स्टेटस देखें।
3. इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (ERO) में जाकर ऑफलाइन:
- अपने नजदीकी निर्वाचन पंजीकरण कार्यालय (ERO) पर जाएं।
- अपना नाम, पता और रेफरेंस नंबर दें।
- अधिकारी आपको आपके वोटर आईडी आवेदन की स्थिति की जानकारी देंगे।
4. SMS सेवा (राज्य विशेष):
- कुछ राज्यों में SMS के जरिए भी स्टेटस चेक किया जा सकता है।
- अपने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी की वेबसाइट पर जाकर SMS फॉर्मेट और नंबर की जानकारी प्राप्त करें।
- इन तरीकों से आप आसानी से अपने वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस देख सकते हैं।
Track application status voter ID card
Reviewed by DAINIK YOJANA
on
February 15, 2025
Rating:
No comments: