राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना 2020 ( RAJASTHAN GARGI PURASKAR YOJANA 2020) FOR 10TH

राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना 2020 ( RAJASTHAN GARGI PURASKAR YOJANA 2020)

राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना क्या हे व लाभ ( RAJASTHAN GARGI PURASKAR YOJANA 2020)

गार्गी पुरस्कार वितरण योजना (Gargi Puraskar Yojana) के तहत 12वी पास करने वाली छात्राओं को 5 हजार  रूपये व प्रमाण पत्र बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत दिया जाता हे | 10वी पास करके  व 11वी कक्षा में प्रवेश लेने  वाली छात्राओं को गार्गी पुरस्कार के रूप में 3000 रुपये की राशि व प्रमाण पत्र  प्रदान की जाता हे |

राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना की योग्यता व पात्रता

बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त करने के लिए सभी छात्राओं की पात्रता और मानदंडों को पूरा करना होगा |
  1. छात्रा के पास 12वी10वी में 75% प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होने चाहिए |
  2. छात्रा के नाम का बैंक खाता होना चाहिए |
  3. छात्रा राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए |
  4. छात्रा के पास स्कूल से प्रमाण पत्र होना चाहिए |

राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना के दस्तावेज

छात्राओं को इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्राओं के पास निन्म दस्तावेज होने चाहिए |
  1. छात्रा का आधार कार्ड |
  2. छात्रा के नाम की बैंक पासबुक होनी चाहिए |
  3. छात्रा का मोबाइल नम्बर होना चाहिए |
  4. एक पासपोर्ट साइज़ फोटो |
  5. संस्था प्रधान प्रमाण पत्र (स्कूल के दुवारा ) |
  6. छात्रा राजस्थन की मूल-निवासी होनी चाहिए |
  7. छात्रा के पास 10वी12वी कक्षा की परीक्षा में 75% प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त की अंकतालिका |
  8. इस योजना का लाभ सभी वर्ग की बालिकाओ को दिया जाता हे |

राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

Step1: सबसे पहले आप  https://rajshaladarpan.nic.in/ शाला दर्पण पोर्टल को ओपन करेंगे | और आपके सामने होम पेज खुलेगा |


Step2: उसके बाद आपको बालिका शिक्षा प्रोत्साहन की फोटो पर क्लिक करना होगा |


Step3: उसके बाद आपके सामने सभी योजनाओ के आप्शन दिखाई देंगे | आपको  उसमे से गार्गी पुरस्कार पर क्लिक करना होगा |



Step4: फिर आवेदन करें पर क्लिक करना हे |



Step5: फिर आपको आवेदन प्रपत्र पर क्लिक करने पर छात्रा का नाम , छात्रा का 10वी12वी के रोल नम्बर और मोबाइल नम्बर डालने के बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा | OTP को डालने के बाद आपका फॉर्म ओपन हो जायेगा | फॉर्म को पूर्ण रूप भरके सबमिट कर ले |



राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना आवेदन फॉर्म कैसे प्रिंट करें 

आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको उसकी प्रिन्ट निकालने के लिए आप "आवेदन प्रपत्र प्रिंट करे" पर क्लिक करके प्रिंट निकल सकते है 


राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना आवेदन फॉर्म का स्टेटस कैसे देखे 

आवेदन फॉर्म भरने के बाद फॉर्म का स्टेटस देखने के लिए "आवेदन प्रपत्र स्थति / अपडेट" पर क्लिक करके स्टेटस देख सकते है 



राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना संस्था प्रधान का प्रमाण पत्र फॉर्म कैसे डाउनलोड करें

संस्था प्रधान का प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप "संस्था प्रधान प्रमाण पत्र प्रारूप"  पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है 


अधिक जानकारी के लिए इस विडियो को देखे 

 

दोस्तों यदि आपको गार्गी पुरस्कार योजना के सम्बंधित कोई भी जानकारी समझ में नहीं आ रही हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स मैं कमेंट जरूर करें हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे आप हमारे Telegram को Join और Share करना ना भूलें!!!
राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना 2020 ( RAJASTHAN GARGI PURASKAR YOJANA 2020) FOR 10TH  राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना 2020 ( RAJASTHAN GARGI PURASKAR YOJANA 2020) FOR 10TH Reviewed by DAINIK YOJANA on October 30, 2020 Rating: 5

No comments:

Theme images by fpm. Powered by Blogger.