Labour Card Scheme In Rajasthan (श्रमिक कार्ड योजना राजस्थान)
भवन एवं अन्य से निर्माण श्रमिक कल्याण मंडल के दुवारा निर्माण श्रमिको (मजदूरों) को हिताधिकारी के रूप में पंजीयन किया जाता हे उसके बाद विभाग संसालित बहु राशी योजना का लाभ मिलता हे
Labour Card Scheme In Rajasthan Apply(श्रमिक कार्ड योजना राजस्थान आवेदन)
श्रमिक कार्ड (मजदुर कार्ड ) के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता हे
जो व्यक्ति किसी भवन या अन्य संनिर्माण कार्य में कुशल, अर्धकुशल या अकुशल श्रमिक के रूप में शारीरिक, सुपरवर्द्जारी, तकनीकी या लिपिकीय कार्य, वेतन या परिश्रमिक के लिए करता हु वह इसमें आवेदन कर सकता हे श्रम विभाग ने अपने आदेश दिनाक 25.01.2011 दुवारा निम्न श्रमिको को सम्मलित किया हे
1. पत्थर काटने वाले या पत्थर तोड़ने वाले व पत्थर पिसने वाले कारीगर
2. राज मिस्त्री (पेंशन)
3. कठई (कारपेन्टर)
4. पुताई करने वाले (पेन्टर)
5. फिटर या बार वेंडर
6. सडक या पाईप मरम्मत कार्य में लगे पलखर
7. इलेक्ट्रीशियन
8. कुआ खोदने वाले
9. बेल्डिंग करने वाले
10. मजदुर या बेलदार
11. सप्रेमेन या मिक्समेन (सडक बनाने वाले लोग)
12. हथोडा चलाने वाले लोग
13. छाप्पर डालने वाले लोग
14. मिस्त्री / लोहार
15. लकड़ी चीरने वाले लोग
16. पंप आपरेंटर
17. बड़े यांत्रिकी कार्यो में लगे लोग भरी मशीनरी के आपरेंटर जैसे रोलर चलाने वाले लोग
18. चोकीदार
19. सुरक्षा कर्मचारी
20. संगमरमर व अन्य पत्थर में कार्य करने वाले लोग
21. चट्टान तोड़ने वाले एवं खनिज कार्य में कम करने वाले लोग
22. बांध, पुल, सडक या भवन सनिर्माण कार्य में लगे कम करने वाले लोग
23. कारखाना अधिनियम 1948 के अधोन ईट बनाने का कम करने वाले लोग
24. 22.03.2016 आदेश दुवारा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अंर्तगत जल संरक्षण ठांचो के निर्माण कार्या के श्रमिक का पंजीयन भी होता हे
नोट:- उपरोक्त केटेगरी ने आने वालो का निर्माण श्रमिक कहा जाएगा श्रमिक कार्ड (मजदूरी कार्ड) में कौन-कौन शामिल नहीं हे
1. प्रबंधक अथवा प्रशासन कि हेसियत से उपरोक्त कार्य करने वाला व्यक्ति निर्माण श्रमिक में शामिल नहीं हे
2. इसी प्रकार ठेकेदार तथा ईट , पत्थर , बजरी ,रेती , लोहा , आदि निर्माण साम्रगी उपलब्ध करने वाले व्यक्ति तथा स्वय की पूंजी लगाकर लाभ कमाने के लिए निर्माण व्यवसाय में कम करने वाले व्यक्ति भी इसमें शामिल नही हे
2. इसी प्रकार ठेकेदार तथा ईट , पत्थर , बजरी ,रेती , लोहा , आदि निर्माण साम्रगी उपलब्ध करने वाले व्यक्ति तथा स्वय की पूंजी लगाकर लाभ कमाने के लिए निर्माण व्यवसाय में कम करने वाले व्यक्ति भी इसमें शामिल नही हे
Labour Card Scheme In Rajasthan Eligibility (श्रमिक कार्ड योजना राजस्थान की पात्रता)
श्रमिक कार्ड (मजदुर कार्ड ) बनाने की पात्रता (हिताधिकारी पंजीयन)
1. निर्माण श्रमिक होना चाहिए
2. जिसमे आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य हो
1. निर्माण श्रमिक होना चाहिए
2. जिसमे आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य हो
3. राजस्थान का मूल-निवासी होना चाहिए
4. जिसने पिछले 12 माह में कम से कम 90 दिनों तक निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया हो पंजीयन कराने हेतु पात्र हे तथा निर्माण श्रमिक दुवारा किसी एक निर्माण कार्य पर ही लगातार 90 दिनों तक का कार्य करना आवश्यक नही हे अलग-अलग कार्या पर कार्य करने की अवधि की गणना की जा सकती हे
Labour Card Scheme In Rajasthan (हिताधिकारी पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज)
1. आयु का प्रमाण-पत्र, जो -
(अ) किसी स्कुल के रिकॉर्ड से जारी किया गया हो अथवा
(ब) जन्म मुत्यु के पंजीयन के रिकॉर्ड से जारी किया गया हो, अथवा
(स) किसी सरकारी डोक्टर दुवारा जारी प्रमाण-पत्र अथवा
(द) मतदाता पहचान पत्र / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / राशन कार्ड
2. पासपोर्ट साइज़ की 1 रंगीन फोटो
3. निर्धारित प्रारूप में नामांकन (भरा हुआ फॉर्म)
4. भामाशाह कार्ड / जन आधार कार्ड
5. बैंक डायरी
6. मोबाईल नंबर
Labour Card Scheme In Rajasthan Benefits (हिताधिकारी पंजीयन के लाभ)
श्रमिक कार्ड दुवारा निर्माण श्रमिक राज्य सरकार दुवारा संचालित निम्न योजनाओ का लाभ ले सकते हे
1. निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
2. निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना
3. प्रसूति सहायता योजना
4. शुभ-शक्ति योजना
5. सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारी हेतु सहायता योजना
6. हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मुत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना 2014
7. निर्माण श्रमिक ओजार / टूलकिट सहायता योजना
8. निर्माण श्रमिक शिक्षा व कोशल विकास योजना
Labour Card Scheme In Rajasthan Benefits (श्रमिक कार्ड के लाभ)
1. निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
2. निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना
3. प्रसूति सहायता योजना
4. शुभ-शक्ति योजना
5. सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारी हेतु सहायता योजना
6. हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मुत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना 2014
7. निर्माण श्रमिक ओजार / टूलकिट सहायता योजना
8. निर्माण श्रमिक शिक्षा व कोशल विकास योजना
9. खाद्य सुरक्षा का लाभ
10. ओजार / टूलकिट योजना
11 प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना
12. विशेष परिस्थीती में चलाई जाने वाली योजना का लाभ
90 दिनों तक कार्य करने का प्रमण-पत्र इसके आप आदि (अ,ब,स,द,) मे से कोई भी एक लगा सकते हे
Labour Card Scheme In Rajasthan Apply (श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे)
दोस्तों आप श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन ई-मित्र के दुवारा या SSO ID के दुवारा भी आवेदन कर सकते हे आपको श्रमिक कार्ड का फॉर्म पूरा भरके और सभी दस्तावेज के साथ लगाना हे
Labour Card Scheme In Rajasthan Status (श्रमिक कार्ड का स्टेटस चेक कैसे करे)
दोस्तों अगर आपने जो आवेदन क्या हे उसका स्टेट्स को देखने के लिए आपको SSO ID और ई-मित्र के दुवारा ही आप आपने आवेदन का स्टेट्स चेक कर सकते हे तो आपने SSO ID से भरा हे तो आप SSO LOGIN कर के चेक कर लेना हे अगर आपने ई-मित्र के दुवार फॉर्म भरा हे तो आप ई-मित्र पर जाकर आपना आवेदन का स्टेट्स चेक करा सकते हे
Labour Card Scheme In Rajasthan Renewal (श्रमिक कार्ड नवीनीकरण कैसे करे)
दोस्तों अगर आपने जो आवेदन क्या हे उसका नवीनीकरण के लिए आपको SSO ID और ई-मित्र के दुवारा ही आप आपने आवेदन का नवीनीकरण कर सकते हे
दोस्तों यदि आपको श्रमिक कार्ड योजना राजस्थान के सम्बंधित कोई भी जानकारी समझ में नहीं आ रही हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स मैं कमेंट जरूर करें हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे आप हमारे Telegram को Join और Share करना ना भूलें!!!
Labour Card Scheme In Rajasthan (श्रमिक कार्ड योजना राजस्थान)
Reviewed by DAINIK YOJANA
on
September 21, 2020
Rating:
No comments: