उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना - अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति
उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना - अनुसूचित जाति व जनजाति की पात्रता
- छात्र - छात्रा राजस्थान राज्य के मूल निवासी हो
- छात्र - छात्रा अनुसूसित जाती व जनजाति में सामिल हो
- छात्र - छात्रा के माता-पिता/ सरक्षक की वार्षिक आय 2.50 लाख तक हो या इससे कम हो
- छात्र - छात्रा सरकारी / मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में पढाई कर रहे हो
- जन आधार कार्ड बना हुआ हो
उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना - अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए जरुरी दस्तावेज
- जन आधार कार्ड / भामाशाह कार्ड ( पूरा अपडेट होना जरुरी है )
- आधार कार्ड
- बैंक पास बुक
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आय घोषणा पत्र नए फॉर्मेट में जो हर वर्ष नया जारी होता है ( BPL होने पर नही लगेगा )
- फिस की सभी रसीद
- 10 वी उत्तीर्ण की अंक तालिका
- अंतिम उत्तीर्ण परीक्षा की अंक तालिका
- जाती - प्रमाण पत्र ( अगर मांग की जाए तो )
- गेप प्रमाण पत्र ( लागु होने पर )
- विकलांग होने पर विकलांग प्रमाण पत्र
नोट : सभी दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन में मूल स्कैन कर लगाने होते है फोटो कॉपी नही लगा सकते है
उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना - अनुसूचित व जनजाति में लाभ
इस योजना में नॉन रिफंडेबल फीस एव अनुरक्षण भत्ते में शामिल कर छात्रवर्ति के रूप में दिये जाते है
उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना आवेदन कैसे करे
प्रथम तरीका : इसके लिए आवेदन आप घर बैठे SSO पोर्टल से कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर जुड़े होने जरुरी है या फिर आपके पास फिंगर प्रिंट डिवाइस का होना जरुरी है तभी आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है नही तो आपको दूसरा तरीका अपनाना होंगा
दूसरा तरीका : आप अपने सभी मूल दस्तावेज ई-मित्र कीओस्क पर ले जाकर भी आवेदन करा सकते है
उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना फॉर्म Send Back मिलने पर Resubmit कैसे करे
आपके आवेदन में अगर कोई कमी रह जाती है तो विभाग / शिक्षण संस्थान से आपको ऑनलाइन फॉर्म Send Back भेजा जा सकता है तो आपको उस कमी की पूर्ति के उसे Resubmit करना करना होंगा जिसमे आपको जो कमी बताई गई है उसकी पूर्ति करनी होंगी कोई दस्तावेज माँगा गया है तो उसकी पूर्ति करनी होंगी उसके बाद आप Resubmit करेंगे ये कम भी आप SSO पोर्टल / ई-मित्र कीओस्क से कर व करवा सकते है
उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना फॉर्म का नाविनिकरन कैसे करे
अगर आपने एक वर्ष ईमित्र या SSO पोर्टल से आवेदन कर दिया है तो उसके अगले वर्ष / सत्र में आप नया आवेदन नही कर सकते है आपको उसका नवीनीकरण करना होंगा निविनिकरण से आपको लाभ मिल जाएगा निविनिकरण आप SSO पोर्टल / ई-मित्र कीओस्क से कर व करवा सकते है
नवीनीकरण के लिए निम्न दस्तावेज लगेगे
- जन आधार कार्ड / भामाशाह कार्ड ( पूरा अपडेट होना जरुरी है )
- आधार कार्ड
- आय घोषणा पत्र नए फॉर्मेट में जो हर वर्ष नया जारी होता है ( BPL होने पर नही लगेगा )
- फिस की सभी रसीद
- अंतिम उत्तीर्ण परीक्षा की अंक तालिका
- गेप प्रमाण पत्र ( लागु होने पर )
दोस्तों यदि आपको उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना - अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की पूरी जानकारी के सम्बंधित कोई भी जानकारी समझ में नहीं आ रही हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स मैं कमेंट जरूर करें हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे आप हमारे Telegram को Join और Share करना ना भूलें!!!
उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना - अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की पूरी जानकारी
Reviewed by DAINIK YOJANA
on
October 05, 2020
Rating:

Sir ji ab online application vale me utar metrik ka options nahi aa raha he
ReplyDeleteYe general bar sak h na
ReplyDelete