उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना अन्य पिछाडा वर्ग

 उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना अन्य पिछाडा वर्ग

अन्य पिछाडा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना की पात्रता 

  1. छात्र - छात्रा के माता-पिता/ सरक्षक की वार्षिक आय 1. लाख तक हो या इससे कम हो |
  2. छात्र - छात्रा सरकारी / मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में पढाई कर रहे हो |
  3. छात्र - छात्रा अन्य पिछाडा वर्ग ( OBC ) का हो |
  4. छात्र - छात्रा राजस्थान राज्य के मूल निवासी हो |
  5. छात्र - छात्रा निम्न श्रेणीया में से किसी एक का हो |
  6. B.P.L राशन कार्ड धारक की पुत्री / पुत्र |
  7. अन्त्योदय राशन कार्ड धारक की पुत्री / पुत्र |
  8. STATE B.P.L राशन कार्ड धारक की पुत्री / पुत्र |
  9. अनाथ बालक / बालिका | 
  10. स्वय विधवा हो |
  11. विधवा के पुत्र / पुत्री |
  12. तलाकशुदा महिला
  13.  तलाकशुदा महिला की पुत्री / पुत्र |
  14. विशेष योग्यजन स्वय |
  15. विशेष योग्यजन की पुत्री / पुत्र |

अन्य पिछाडा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना का लाभ

इस योजना में नियमानुसार जो नान रिफण्डेजल फीस एव अनुरक्षण बत्ते का शामिल कर छात्रवर्ति के रूप में जो राशी बनती हे वो दी जाती है |

अन्य पिछाडा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना के दस्तावेज 

  1. जन आधार कार्ड / भामाशाह |
  2. जाति प्रमाण-पत्र
  3.  मूल-निवास प्रमाण पत्र |
  4. आय घोषणा पत्र |
  5. 10वी की अंकतालिका |
  6. अंतिम उत्तीर्ण परीक्षा की अंकतालिका |
  7. फीस रशीद |

अन्य पिछाडा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना में आवेदन कैसे करे 

अन्य पिछाडा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना में आवेदन करने के दो तरीके है 

प्रथम तरीका : आप अपनी SSO आईडी बना कर ऑनलाइन घर बैठे आवेदन कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी होता है व आपका जन आधार कार्ड पूर्ण रूप से अपडेट होना जरुरी है जिसमे आपका नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म दिनाक, बैंक खाता, जाति , राशन कार्ड की जानकरी, दिव्यांग होने पर प्रमाण पत्र , अपने आय, फोटो , मोबाइल नंबर, व अन्य जरूरी जानकारी आपके जन आधार कार्ड में अपडेट होनी जरुरी है तभी आप घर बैठे भर सकते है | अगर सभी जानकारी अपडेट नही है तो पहले आप ईमित्र पर जाकर जन आधार कार्ड अपडेट के लिए आवेदन करेंगे उसके बाद अपडेट हो जाने के बाद ही आप आपका ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है 

दूसरा तरीका : आप ईमित्र कीओस्क पर उपरोक्त बताए सभी दस्तावेज ले जाकर इसके लिए आवेदन करा सकते है व आपका स्वय हो ईमित्र कीओस्क पर जाना भी जरुरी होंगा 

उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना अन्य पिछाडा वर्ग


दोस्तों यदि आपको  उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना अन्य पिछाडा वर्ग के सम्बंधित कोई भी जानकारी समझ में नहीं आ रही हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स मैं कमेंट जरूर करें हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे आप हमारे Telegram को Join और Share करना ना भूलें!!!
उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना अन्य पिछाडा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवर्ति योजना अन्य पिछाडा वर्ग Reviewed by DAINIK YOJANA on October 17, 2020 Rating: 5

No comments:

Theme images by fpm. Powered by Blogger.