मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है व लाभ 

इस योजना के तहत राजस्थान सरकार दुवारा एक वर्ष में 5 लाख तक का स्वस्थ बीमा दिया जाता है। जिसमें इस योजना में आने वाली किसी भी अस्पताल में हम फ्री में अपना इलाज करवा सकते है। व इस योजना में पांच लाख का इलाज एक साल में फ्री में करवा सकते है। उसके अगले वर्ष फिर 5 लाख एक का फ्री इलाज करवा सकते है। इलाज में होने वाला खर्च सरकार दुवारा वहन किया जाता है। हमें किसी प्रकार का भुगतान अस्पताल में नही करना होता है। 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पात्रता व दस्तावेज

1 सभी NFSA लाभर्थी परिवार 
2 सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 में शामिल परिवार 
3 समस्त विभागों के संविदाकर्मी 
4 लघु व सीमांत किसान 
5 इसके अतिरिक्त सभी जनआधार कार्डधारी परिवार 
6 आधार कार्ड
7 राशन कार्ड 
8  जन-आधार कार्ड या जन-आधार कार्ड रसीद संख्या 
लेकिन जानआधार कार्ड धारी परिवार को 850रु का प्रीमियम का भुगतान करना होंगा तभी लाभ मिलेगा 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का आवेदन फॉर्म कैसे भरे 

1 इसका आवेदन ई-मित्र व SSO पोर्टल से कर सकते है। 
2 NFSA परिवार को जन आधार कार्ड में राशन कार्ड को ई-मित्र से अपडेट करना होगा। 
3 सामाजिक आर्थिक जनगणना में शामिल परिवार को ई-मित्र से SECC सीडींग करानी होंगी।
4 इसके अतिरिक्त सभी वर्ग को ई-मित्र से आवेदन करना होगा।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का नवीकरण कैसे करे 

1 प्रत्येक वर्ष नवीकरण विभाग दुवारा क्या जाएगा।
2 लेकिन जन-आधार कार्डधारी परिवार को नवीकरण के लिए 850रु प्रीमियम का भुगतान ई-मित्र के दुवारा करना होगा तभी नवीकरण पूर्ण  होगा।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना

दोस्तों यदि आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के सम्बंधित कोई भी जानकारी समझ में नहीं आ रही हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स मैं कमेंट जरूर करें हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे आप हमारे Telegram को Join और Share करना ना भूलें!!!

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना Reviewed by DAINIK YOJANA on March 31, 2021 Rating: 5

No comments:

Theme images by fpm. Powered by Blogger.