एकल / दो पुत्रियां योग्यता पुरस्कार योजना

एकल दो पुत्रियां योग्यता पुरस्कार योजना

एकल दो पुत्रियां योग्यता पुरस्कार योजना

योजना क्या 

एक या दो पुत्री वाले परिवार की प्रतिभाशाली बालिकाओं को जो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड /की माध्यमिक /प्रवेशिका /उच्च माध्यमिक /वरिष्ठ उपाध्याय /व्यवसायीक  परीक्षा की राज्य स्तरीय / जिला स्तर योग्यता में निश्चित स्थान तक निर्धारित कट ऑफ मार्क अंक प्राप्त कट ऑफ अंक प्राप्त व उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर बोर्ड दुवार उन्हें पुरस्कार राशि प्रदान किया जायेगा
यह पुरस्कार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा प्रेरणा वर्ष 2012 से लागू माना जाएगा

परीक्षा

  1. माध्यमिक
  2. जिला स्तर पर  निर्धारित  कट ऑफ मार्क 
  3. माध्यमिक (व्यवसायीक) परीक्षा
  4. उच्च माध्यमिक परीक्षा
  5. उच्च माध्यमिक (व्यवसायीक) परीक्षा
  6. वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा
  7. प्रवेशिका परीक्षा


योजना की पात्रता 

राजस्थान सरकार परीक्षा वर्ष 2020 की राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय योगिता में अंक प्राप्त हो और निश्चित स्थान तक निर्धारित कट ऑफ मार्क प्राप्त करने वाली एक करवा दो पुत्री परिवार की बालिकाओं
राजस्थान बोर्ड द्वारा परीक्षा 2020 के समस्त प्रतिभाशाली बालक का जिन्होंने राज्य स्तर और जिला स्तर पर स्थान प्राप्त तक निर्धारित कटऑफ अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हो और जो अपने परिवार की एक मात्र संस्थान है या परिवार में दो संतान है और दोनों ही पुत्रियां है या तीन पुत्रियां हैं जिनमें से एक पुत्री के बाद दो जुड़वा शुक्रिया है तो इस योजना का आवेदन कर सकते हैं

योजना का लाभ 

पुरस्कार राशि राज्य स्तर पर





पुरस्कार राशि  जिला स्तरीय पर



योजना के मूल दस्तावेज 

  1. आवेदन पात्र मूल 
  2. 50/- रूपये का नॉनज्यूडिशियल स्टांप पेपर पर नोटेरी के द्वारा सत्यापित माता-पिता का संतान संबंधित मूल शपथ पत्र 
  3. संस्था प्रधान द्वारा अनुशंषा पत्र या स्वयंपाठी छात्त्रा हेतु जनप्रतिनिधि का अनुशंषा पत्र 
  4. परिवार का राशन कार्ड की फोटो प्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित
  5.  बैंक पासबुक की फोटो कॉपी या खाते खाते के निरीक्षक की प्रति जिसमें बैंक का पूरा विवरण हो अकाउंट नंबर /आईएफएससी कोड /ब्रांच कोड बैंक /फोन नंबर 
  6. आधार कार्ड पहचान प्रमाण पत्र की सत्यापित फोटोकॉपी 
  7. आवेदन पत्र के साथ बोर्ड परीक्षा की मूल अंक तालिका की सत्यापित फोटोकपी

आवेदन की प्रक्रिया 

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के समस्त परीक्षा परिणामों की समीक्षा के पश्चात जारी परिणाम के आधार पर छात्राओं को एक कर दो पुत्री योगिता पुरस्कार हेतु आवेदन की सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी आपको आवेदन पत्र का प्रारूप शपथ पत्र का प्रारूप एवं निर्देश आपको यह फोन पेपर पर प्रिंट करवाना होगा भरा हुआ आवेदन फॉर्म माय वंचित दस्तावेज संलग्न करना है और छात्रा ने जिस विद्यालय में बोर्ड परीक्षा पास की है उस के संस्था प्रधान से चौपाटी परीक्षार्थी की स्थिति में जनप्रतिनिधि की अनुशंसा उपेक्षित करवाने के बाद नियमित खेती तक रजिस्टर्ड आते संयुक्त सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर के पते पर भिजवा ना होग

पुरस्कार की राशि  

जो भी छात्र छात्राओं को पुरस्कार राशि का विवरण उनके स्वयं के बैंक खाते में ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा जमा किया जाएगा


दोस्तों यदि आपको एकल दो पुत्रियां योग्यता पुरस्कार योजना के सम्बंधित कोई भी जानकारी समझ में नहीं आ रही हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स मैं कमेंट जरूर करें हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे आप हमारे Telegram को Join और Share करना ना भूलें!!!


एकल / दो पुत्रियां योग्यता पुरस्कार योजना एकल / दो पुत्रियां योग्यता पुरस्कार योजना Reviewed by DAINIK YOJANA on June 14, 2021 Rating: 5

No comments:

Theme images by fpm. Powered by Blogger.