मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना
मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना की पात्रता
- 18 वर्ष से अधिक आयु की विधवा / परित्याग / तलाकशुदा महिला पत्र हे |
- वार्षिक आय 48000 रूपये से अधिक न हो |
- जन आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड बना हुआ होना चाहिए |
- राजस्थान की मूल-निवासी हो |
मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना का लाभ
- 18 वर्ष या इससे अधिक वह 55 वर्ष से कम आयु की विधवा / परित्याग / तलाकशुदा महिला को 500 रूपये महिना पेंशन मिलती हे |
- 55 वर्ष या इससे अधिक वह 60 वर्ष से कम आयु की विधवा / परित्याग / तलाकशुदामहिला को 750 रूपये महिना पेंशन मिलती हे |
- 60 वर्ष या इससे अधिक वह 75वर्ष से कम आयु की विधवा / परित्याग / तलाकशुदामहिला को 1000 रूपये महिना पेंशन मिलती हे |
- 75 वर्ष या इससे अधिक आयु की विधवा / परित्याग / तलाकशुदामहिला को 1500 रूपये महिना पेंशन मिलती हे |
मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना के दस्तावेज
- आयु प्रमाण पत्र
- आय घोषणा पत्र
- बैंक खाते की पास बुक
- जन आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड
- विधवा होने पर पति का मुत्यु प्रमाण पत्र
- परित्यागता होने पर परित्याग प्रमाण पत्र
- तलाकशुदा होने पर तलक प्रमाण पत्र
मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना में आवेदन कैसे करे
प्रथम तरीका :- आप ई-मित्र कियोस्क पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हे |
दुसरा तरीका :- आप SSO ID बनाकर घर बैठे इसके लिए आवेदन कर सकते हे
मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना का वार्षिक सत्यापन कैसे करे
विशेष नोट :- एक बार पेंशन आवेदन पास हो जाने के बाद आपको ई-मित्र कीयोस्क पर जाकर पेंशन वार्षिक सत्यापन प्रतिवर्ष करवाना होगा नहीं करने पर आपकी पेंशन रोक दी जाएगी |
पेंशन कहा से प्राप्त होगी :- पेंशन प्रतिमाह आपके दुवारा दिए गए बैंक खाते में प्राप्त होती हे |
पेंशन डाटा में सुधर कैसे करे :- पेंशनर के डाटा में जो भी सुधार कारण हो तो आप अपने जन आधार कार्ड में सर्वप्रथम सुधार करेंगे | उसके बाद आप SDO / BDO ऑफिस जाकर आप आपने पेंशन में डाटा सुधार करवा सकते हे |
मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना |
दोस्तों यदि आपको मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना के सम्बंधित कोई भी जानकारी समझ में नहीं आ रही हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स मैं कमेंट जरूर करें हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे आप हमारे Telegram को Join और Share करना ना भूलें!!!
मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना
Reviewed by DAINIK YOJANA
on
October 19, 2020
Rating:
No comments: