आवासीय विद्यालय योजना
आवासीय विद्यालय योजना की पात्रता
- राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के बालक / बालिका आवासीय विद्यालय में प्रवेश के पत्र हे |
- अन्य पिछाडा वर्ग एव आर्थिक पिछाडा वर्ग के B.P.L परिवारो के बालक / बालिका आवासीय विद्यालय में प्रवेश के पत्र हे |
- निष्क्रमणीय पशुपालन, भिक्षावृति एवं अवाछित के लिए परिवारों के बालक/ बालिका भी पत्र हे |
- अगर उपरोक्त वर्ग से अगर स्थान रिक्त रह जाते हे ऐसे परिवार जिनकी सभी स्त्रातो से वार्षिक आय 2.लाख रूपये से कम हे वह आवासीय विद्यालय में रिक्त पद पर प्रवेश ले सकते हे |
- प्रवेश के आधार पर विद्यालय में प्रवेश पिछली कक्षा में प्राप्त अंक की मेरिट के आधार पर दिया जाता हे जो प्राप्त ऑनलाइन आवेदन के आधार पर बनती हे |
आवासीय विद्यालय योजना किया हे
सामाजिक न्याय वह अधिकारिता विभाग दुवारा आवासीय विद्यालय योजना प्रारम्भ की गई हे | जिसके अन्दर राज्य के SC, ST, वह OBC के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के प्रतिभावान छात्र / छात्राओ एवं निष्क्रमणीय पशुपालन, भिक्षावृति एवं अन्य अविवाहित गतिविधियों में लिप्त परिवारों के बच्चो को अच्छे वातावरण में गुणवतापूर्ण पठाई के लिए 22 आवासीय विद्यालयो का संचालन विभाग दुवारा किया जा रहा हे | जिसमे उपरोक्त वर्ग के लिए बालक/ बालिकाओ की कक्षा 6 ले 12 तक की पठाई के लिए प्रवेश दिया जाता हे वह अच्छे वातावरण में गुणवतापूर्ण पठाई वह रहने की व्यवस्था सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग दुवारा दिया जाता हे |
आवासीय विद्यालय योजना के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड / भामाशाह कार्ड
- मूल-निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की पास बुक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- B.P.L राशन कार्ड धारक होने पर B.P.L प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- प्रवेश पूर्व कक्षा की अंक-तालिका
- विकलांग होने पर विकलांगता प्रमाण पत्र
- निष्क्रमणीय पशुपालन होने पर निष्क्रमणीय प्रमाण पत्र
- भिक्षावृति होने पर भिक्षावरती प्रमाण पत्र
- माता /पिता का मुत्यु प्रमाण पत्र ( अनाथ के लिए )
- पिता का मुत्यु प्रमाण पत्र ( विधवा के पुत्र / पुत्रियो के लिए )
- छात्र / छात्रा का चरित्र प्रमाण पत्र
आवासीय विद्यालय योजना के लिए आवेदन
विशेष नोट:-आपके मोबाइल वह ई-मेल आईडी पूर्व में पोर्टल पर रजिस्टर न हो |
प्रथम तरीका :- आप SSO ID बना कर घर बैठे इसके लिए आवेदन कर सकते है आप कंप्यूटर, लेपटोप, या अपने मोबाइल फोन से भी कर सकते हे
दूसरा नोट:- आप समस्त दस्तावेज ई-मित्र कीओस्क पर ले जाकर भी इसका ऑनलाइन आवेदन करा सकते हे |
![]() |
| आवासीय विद्यालय योजना |
दोस्तों यदि आपको आवासीय विद्यालय योजना के सम्बंधित कोई भी जानकारी समझ में नहीं आ रही हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स मैं कमेंट जरूर करें हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे आप हमारे Telegram को Join और Share करना ना भूलें!!!
आवासीय विद्यालय योजना
Reviewed by DAINIK YOJANA
on
October 18, 2020
Rating:
Reviewed by DAINIK YOJANA
on
October 18, 2020
Rating:

No comments: