PRADHAN MANTRI MUDRA LOAN YOJANA (प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना)

PRADHAN MANTRI MUDRA LOAN YOJANA (प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना)

"प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना" का शुभारम्भ हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दुवारा 2015 मैं किया गया था इस योजना मैं देश के सभी लोगो को खुद का व्यवसाय शुरु करने के लिए 10 लाख तक का लोन (Up to 10 lakh loan will be given to start small business) प्रदान किया जा रहा हैं  अगर कोई भी व्यक्ति अपने कारोबार को आगे बढाना चाहते है तो वह भी इस योजना के तहत लोन ले सकते हैं  "प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2020" से जुडी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रकिया, जरुरी दस्तावेज, पात्रता, आदि

PRADHAN MANTRI MUDRA LOAN YOJANA (प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना)

"प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना" केंद्र सरकार दुवारा मुद्रा लोन के लिए 3 लाख करोड़ रूपये  बजट तेयार किया गया था जिसमे से अब तक 1.75 लाख करोड़ रूपये के लोन बाते जा चुके हैं प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2020 के तहत  जो लोग लोन लेना चाहते हैं उनको लोन लेने के लिए कोई प्रोसेसिंग का कोई भी चार्ज नहीं हैं (No Processing Charges) इस योजनाके तहत लोन चुकाने की अवधि 5 साल बड़ा दी गयी हैं  देश के सभी लोगो को इस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2020 के अंतगर्त मुद्रा लोन लेने के लिए एक मुद्रा कार्ड दिया जाता हैं

PRADHAN MANTRI MUDRA LOAN YOJANA  (प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का उद्देशय)

"प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना" इस योजना का मुख्या उदेशय हैं कि देश के बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं लेकिन पेसे नहीं होने के कारन अपना व्यवसाय नहीं कर पते हैं ऐसे लोगो के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना को शुरू कि गई हैं प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2020 के अंतगर्त सभी लाभार्थी मुद्रा लोन ले कर अपना खुद का छोटा कारोबार शुरू कर सकता हैं और इस योजना के तहत लोगो को बड़ी ही आसन तरीके से लोन उपलब्द करवाया जाता हैं प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के जरिये देश के लोगो के सपनो को पूरा करना और उन्हें आत्मनिर्भर और  सशक्त बनाना 

PRADHAN MANTRI MUDRA LOAN YOJANA  (प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना )

"प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना" इस योजना के तहत तीन तहत के दिए जाते है
*शिशु मुद्रा लोन- इस शिशु मुद्रा लोन के तहत 50000 रूपये तक कर्ज दिया जाता हैं 
*शिशु मुद्रा लोन- इस किशोर मुद्रा लोन के तहत 50000 रूपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाता हैं 
*शिशु मुद्रा लोन- इस तरुण मुद्रा लोन के तहत 5 लाख से लेकर 10 लाख रूपये तक का कर्ज दिया जाता हैं


PRADHAN MANTRI MUDRA LOAN YOJANA  BENEFITS  (प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लाभ )

"प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना" इस योजना मैं देश का कोई भी व्यक्ति जो अपना खुद का छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं वह इस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना मैं लोन ले सकता हैं 
*इस योजना के अंतगर्त देश के सभी नागरिको को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए बिना गारेंटी के लोन दिया जायेगा इसके अलावा लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता हैं मुद्रा योजना मैं लोन चुकाने की अवधि 5 साल तक बड़ाया जा सकता  हैं 
*लोन लेने वाले को एक मुद्रा कार्ड दिया जाता हैं जिसकी मदद से कारोबारी जरूरत पर आने वाला  खर्च किया जा सकता हैं 

PRADHAN MANTRI MUDRA LOAN YOJANA  DOCUMENTS OR ELIGIBILITY (प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के दस्तावेज और पात्रता )

"प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना" इस योजना मैं छोटे कारोबार शुरू करने वाले लोग और जो अपना छोटा व्यवसाय आगे बढाना चाहते हैं वो भी इस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकता हैं 
*लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए
*आवेदक किसी भी बैंक मैं दिफोल्टर नहीं होना चाहिए 
*आधार कार्ड 
*पेन कार्ड
*आवेदक का स्थायी पता 
*बिजनेस पता और स्थापना का प्रमाण 
*पिछले तीन सालो की बलेंस शीट
*Income Tex Returns और Self Tex Returns 
*पासपोर्ट साइज़ फोटो

PRADHAN MANTRI MUDRA LOAN YOJANA  APPLICATION FORM (प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना आवेदन फॉर्म)

"प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना" इस योजना के अंतगर्त जो भी व्यक्ति लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन काना चाहता हैं वो आवेदन कर सकता हैं वह अपने नजदीकी सरकारी बैंक, निजी बैंक, ग्रामीण बैंक और वणिज्य बैंक आदि मैं अपने सभी दस्तावेज के साथ जाकर आवेदन कर सकता हैं 
*इसके बाद जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते हैं वह जाकर Application Form लेकर भर दे 
*और फॉर्म को भरकर अपने सभी दस्तावेज के साथ अटेच करके बैंक के अधिकारी के पास जमा कर दे 
*फिर आपके सभी दस्तावेज का सत्यापन करने के बाद बैंक के दुवारा आपको 1 महीने के अन्दर लोन दे दिया जायेगा 
PRADHAN MANTRI MUDRA LOAN YOJANA प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

दोस्तों यदि आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के सम्बंधित कोई भी जानकारी समझ में नहीं आ रही हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स मैं कमेंट जरूर करें हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे आप हमारे टेलीग्राम को Join और Share करना ना भूलें!!!


Important Download





PRADHAN MANTRI MUDRA LOAN YOJANA (प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना) PRADHAN MANTRI MUDRA LOAN YOJANA (प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना) Reviewed by DAINIK YOJANA on September 13, 2020 Rating: 5

No comments:

Theme images by fpm. Powered by Blogger.