JAN AADHAR CARD YOJANA (जन आधार कार्ड योजना)

 JAN AADHAR CARD YOJANA (जन आधार कार्ड योजना)

परिचय एवं उदेश्य (JAN AADHAR CARD YOJANA)

JAN AADHAR CARD YOJANA (जन आधार कार्ड योजना)

जन आधार कार्ड योजना एक कार्ड, एक नजर, एक पहचान योजना हैं | इसका मुख्या उदेश्य राजस्थान राज्य के निवासी परिवारों का जन-सांख्यिकी एवं सामाजिक व आर्थिक आधार पर एक डेटाबेस तेयार करता हैं उसका एक पहचान कार्ड (जन आधार कार्ड ) के माध्यम से निवासी परिवारो एवं उसके सदस्यों की पहचान करना हैं | जिससे सरकार दुवारा चलाई जा रही योजना का लाभ सीधे ही जन आधार कार्ड धारियों को दिया जा सके |

JAN AADHAR CARD YOJANA ELIGIBILITY (जन आधार कार्ड योजना पात्रता)

JAN AADHAR CARD YOJANA (जन आधार कार्ड योजना पात्रता ) 

राज्य के सभी निवासी परिवार जन-आधार कार्ड पंजीयन करने व करवाने के लिए पात्र हैं इसमें प्रत्येक परिवार को एक 10 अकित परिवार पहचान संख्या व उसके सदस्यों को 11 अंकित व्यक्तिगत पहचान सख्या जारी की जाती हैं | इसमें परिवार दुवारा निर्धारित 18वर्ष था उससे अधिक आयु की महिला को परिवार का मुख्या बनाया जाता है यदि 18वर्ष था उससे अधिक आयु की महिला नहीं हैं तो 21 वर्ष या उससे अधिक आयु के पुरुष को मुख्या बना सकते हैं उसके उतोरिक्त शेष सदस्यों को परिवार के मुख्या के साथ सदस्यों के रूप मैं नामांकित किया जाता हैं 

JAN AADHAR CARD YOJANA BENEFITS (जन आधार कार्ड योजना के लाभ)

जन आधार कार्ड बनाने के बाद भविष्य मैं जो भी जन-कल्याणकारी योजनाए चलाई जाएगी उन सभी मैं लाभ-सीधे ही जन-आधार कार्ड से जुड़े बैंक खातों मैं दिया जायेगा | वह जन आधार कार्ड परिवार एवं सदस्यों के पहचान व पते के दस्तावेजों के रूप मैं मान्य हैं| 
इसके तहत वर्तमान मैं निम्न सरकारी योजनओं के लाभ मिल रहे हैं
1. किसान क्रेडिट कार्ड 
2. बेरोजगार भत्ता
3.खाद्य सुरक्षा योजना
4. सभी प्रकार की छात्रवर्ती योजनाए ( प्री मेट्रिक छात्रवर्ती योजना, पोस्ट मेट्रिक छात्रवर्ती योजना, देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना, CM उच्च शिक्षा छात्रवर्ती योजना, CM संबल विधवा / परित्याग व अन्य
5. रोजगार सुजन योजना
6. श्रमिक कार्ड योजना ( शुभ शक्ति योजना, सिलिकोसिस पीड़ित, हिताधिकारी मैं हेतु सहायता योजना, प्रसूति सहायता योजना, निर्माण शर्मिक सुलभ आवास योजना,निर्माण श्रमिक ओजार / टूलकिट सहायता योजना, हिताधिकारी की सामान्य अधवा दुर्घटना मैं मुत्यु या घायल होने की दशा मैं सहयता योजना,व अन्य)
7. सभी प्रमारी की अनुप्रति योजना
8. पालनहार योजना
9. सहयोग एवं उपहार योजना
10. विशेष योग्यजनों का पंजीकरण 
11. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
12. अंतजातीय विवाह प्ररेगा योजना
13. आयुष्मान भारत महत्मा गाँधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना
14. J54 (जननी सुरक्षा योजना)
15. मुख्यमंत्री राजश्री योजना(R54)
16. आशा सहायोगिनो प्रत्साहन 
17. सिलिकोसीस रोगी को अनुदान
18. राजनीर
19. विकेंदीकुत खरीद योजना
20. जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग की सभी योजनाए

JAN AADHAR CARD YOJANA DOCUMENTS (जन आधार कार्ड योजना के दस्तावेज)

जन आधार कार्ड बनाने के दस्तावेज के लिए दस्तावेज

मुख्या के दस्तावेज 
1. आधार कार्ड 
2. बैंक डायरी 
3. परिवार राशन कार्ड
4. परिवार की वाषिक आय प्रमाण पत्र
5. लाइट, पानी बिल
6. गेस डायरी
7. पेन कार्ड
8.एक पासपोर्ट साइज़ फोटो
9. वोटर आईडी
10. सरकारी कर्मचारी होने की पहचान आईडी
11. श्रमिक कार्ड संख्या
12.पेंशन ( P.P.O नंबर)
13. मोबाइल नंबर

सदस्यों के लिए जरुरी दस्तावेज
1. एक पासपोर्ट साइज़ फोटो
2. आधार कार्ड
3. बैंक डायरी ( अगर हैं तो )
4. पेन कार्ड 
5. वोटर आईडी
6. ड्राईविंग लाइसेंस
7. सरकारी कर्मचारी होने पर सरकारी पहचान आईडी
8. रोजगार पंजीयन संख्या
9. मोबाइल नंबर


JAN AADHAR CARD YOJANA APPLY (जन आधार कार्ड योजना आवेदन प्रकिया)

जन आधार कार्ड के लिए आवेदन आप नजदीकी ई-मित्र केन्द्र या janaadhar.rajasthan.gov.in पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता हैं |

JAN AADHAR CARD YOJANA CORRECTION (जन आधार कार्ड योजना सुधार)

जन आधार कार्ड मे सुधार ई-मित्र केन्द्र के माध्यम से करवा  सकते हैं |

- जैसे आपके नाम मैं सुधार करवाना हैं तो उसके संबंधित दस्तावेज लेकर ई-मित्र कीओस्क के माध्यम से करवा सकते हैं | आपको कोई भी सुधार करवाने के लिए संबंधित दस्तावेज लेकर ई-मित्र कीओस्क पर जावे|

JAN AADHAR CARD DOWNLOAD (जन आधार कार्ड डाउनलोड प्रकिया)

 जन आधार कार्ड परिवार का एक बार आवेदन पास हो जाने पर आप जन आधार कार्ड SSO पोर्टल, ई-मित्र कीओस्क, ई-मित्र प्लस मशीन व जन आधार कार्ड मोबाइल एप्प के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं |

विशेष नोट :- आप जन आधार कार्ड के नियमों मैं समय-समय पर होने वाले बादलव ओ सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप इसकी मुख्या पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं जिसका लिंक निचे दिया गया हैं, हमारे दुवारा दी गई जानकारी मात्र है

JAN AADHAR CARD YOJANA जन आधार कार्ड योजना
दोस्तों यदि आपको जन आधार कार्डयोजना के सम्बंधित कोई भी जानकारी समझ में नहीं आ रही हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स मैं कमेंट जरूर करें हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे आप हमारे टेलीग्राम को Join और Share करना ना भूलें!!!
JAN AADHAR CARD YOJANA (जन आधार कार्ड योजना) JAN AADHAR CARD YOJANA (जन आधार कार्ड योजना) Reviewed by DAINIK YOJANA on September 16, 2020 Rating: 5

1 comment:

Theme images by fpm. Powered by Blogger.