अनुप्रति योजना
अनुप्रति योजना क्या हे
सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग दुवारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण होने पर आगे कि तेहरी कि पठाई के लिए अनुदान सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग दुवारा दिया जाता हे जिसमे निम्न प्रतियोगी परीक्षा शामिल हे |
- संघ लोक सेवा आयोग दुवारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा हेतु |
- राजस्थान लोक सेवा आयोग दुवारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा ( सीधी भर्ती ) सयुंक्त प्रतियोगी परीक्षा हेतु |
- प्रोफेशनल / तकनीक पाठ्यक्रमों में राष्टीय स्तर की शिक्षण संस्थाओ में प्रवेश हेतु |
- राज्य के राजकीय इंजीनियरिंग एवं राजकीय मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश हेतु |
अनुप्रति योजना की पात्रता क्या हे
- विधार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए |
- विधार्थी (i) अनुसूचित जाति | (ii) अनुसूचित जनजाति |
- अंतिम परीक्षा 85% अंक प्राप्त करने वाले अधिक पिछाडा वर्ग (सामान्यवर्ग) के सदस्य भी पड़ने के पात्र हे
- परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए |
- विधार्थी दुवारा प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो |
- विधार्थी दुवारा प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर सुचिबिंदु शिक्षण संस्थाओ में प्रवेश ले लिया हो |
- आर्थिक पिछाडा वर्ग (सामान्य वर्ग ) के अभ्यर्थी दुवारा योजनान्तर्गत प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए (अंतिम परीक्षा ) में 85 % प्रतिशत अंक होने का प्रमाण-पत्र / अंकतालिका |
(iii) विशेष समूह (पूर्व में विशेष पिछाडा वर्ग ) |
(iv) अन्य पिछाडा वर्ग |
(v) बीपीएल एवं सामान्य बीपीएल वर्ग का सदस्य हो |
(v) बीपीएल एवं सामान्य बीपीएल वर्ग का सदस्य हो |
अनुप्रति योजना के लाभ व बिंदु के अनुसार
बिंदु 1 के लिए - संघ लोक सेवा दुवारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा |
(1) प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण होने पर 65000 रुपये /-
(2) मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 30000 रुपये /-
(3) साक्षात्कार में उत्तीर्ण (अंतिम परीक्षा के रूप में चयन) होने पर 5000 रुपये /-
बिंदु 2 के लिए - राजस्थान लोक सेवा आयोग दुवारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (सीधी भर्ती) सयुंक्त प्रतियोगी परीक्षा हेतु |
(1) प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण होने पर 25000 रुपये /-
(2) मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 20000 रुपये /-
(3) साक्षात्कार में उत्तीर्ण (अंतिम परीक्षा के रूप में चयन) होने पर 5000 रुपये /-
अनुप्रति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- मूल-निवास प्रमाण पत्र
- जाति-प्रमाण पत्र
- आय घोषणा पत्र
- फीस की रसीद
- B.P.L होने पर B.P.L प्रमाण पत्र
- प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र
- शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेने के प्रमाण पत्र की प्रति
- जन आधार कार्ड / भामाशाह कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक की पास बुक
- विकलांग होने पर विकलांग प्रमाण पत्र
- स्व घोषणा शपथ-पत्र
अनुप्रति योजना की अनुदान की महत्वपूर्ण शर्ते
- सिविल सेवा परीक्षा तथा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा परीक्षाओ में पास होने पर प्रथम वह दूसरी बार 100% राशी मिलेगी तृतीय बार 50% राशी ही मिलेगी व उसके बाद कोई सहायता नहीं मिलेगी |
- जो विधार्थी राजकीय सेवा में काम कर रहा हे उसे लाभ नहीं मिलेगा |
- यदि प्रार्थना पत्र में अंकित कोई तथा असत्य मन जाता हे तो योजना में किया गया समस्त लाभ ब्याज सहित विधार्थीओ को जमा करना होगा |
- विधार्थी को स्वघोषणा पत्र देना होगा जिसमे निम्न विवरण अंकित हो | (i) उसने यह राशी चालू वितीय वर्ष में प्राप्त पूर्व में नहीं ली हो |
- अगर विधार्थी भारतीय सिविल सेवा परीक्षा व राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा एक ही वितीय वर्ष में पास करता हे वह राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा परीक्षा के चरणों में पास होकर प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर लेता हे वह उसके बाद भारतीय सिविल सेवा परीक्षा में उतीर्ण होता हे तो पहले जो राशि मिली थी उसके अन्दर राशि ही मिलेगी |
(ii) विधार्थी का उक्त प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने पर प्रथम/दूसरा/ तुतीय प्रयास हे |
(iii) विधार्थी / आवेदक राजकीय सेवा में नही होना चाहिए |
अनुप्रति योजना के लिए आवेदन कब करें
अभ्यर्थी दुवारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ के उत्तीर्ण होने होने का प्रमाण पत्र / शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने के 6 माह की अवधि में आवेदन पत्र संबंधित जिले (अभ्यर्थी का गुह जिला ) का जिलाधिकारी को ऑनलाइन ही आवेदन किया जायेगा | जिलाधिकारी दुवारा आवेदन पत्र ऑनलाइन परीक्षापरांत नियमानुसार पूर्ण पात्र पाए जाने पर आवेदन पत्र ऑनलाइन किया जाने की दिनांक से 3 माह की अवधि में ऑनलाइन आवेदन स्वाकृती जारी कने के बाद अभ्यर्थी के बैंक खाते के माध्यम से भुगतान किया जायेगा |
अनुप्रति योजना के लिए आवेदन कैसे करें
आप ई-मित्र कियोस्क पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हे |
अनुप्रति योजना
Reviewed by DAINIK YOJANA
on
October 23, 2020
Rating:
No comments: